WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
हेलो दोस्तों मेरा नाम रामप्यारे कुमार है, HinditoHelp वेबसाइट पे आपका स्वागत है। दोस्तों आजा के लेख में हम जानने वाले है कि किस प्रकार से झारखण्ड भू-लगान का पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे । झारखण्ड सरकार के द्वारा भूमि सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का सुविधा उपलब्ध करवा दिया गया है। आप इस पोर्टल के मदद से झारखंड राज्य के नागरिक का Jharkhand Online Lagan Payment कर सकते हो, ऑनलाइन से पहले जमीन का लगान का भुगतान करने के लिए भू-राजस्व विभाग का कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब आप झर भूमि पोर्टल के मदद से घर बैठे अपने जमीन का लगान को पेमेंट कर सकते है।
मगर अधिकांस लोगो को इस प्रकिया के बारे में कुछ जानकरी है ही नही, कि ऑनलाइन भू-लगान का भुगतान कैसे करे, इसलिए आजा के इस लेख में Jharkhand Online Lagan Payment करने के बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा जानकारी दिया जाएगा। जिसके मदद से आप अपने जमीन का भू-लगान का भुगतान कर सकते है।
झारखण्ड भू-लगान पेमेंट ऑनलाइन
जमीन का भू-लगान एक प्रकार का टैक्स होता है, जो सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है, भू लगन भूमि के मालिको से वसूला जाता है, इस टैक्स को झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा वसूला जाता है, पहले भू-लगान का भुकतान करने के लिए, यानी अपनी अपने जमीन का भू-लगान का रसीद काटने के लिए, आपको वहा का तहसीलदार के पास जाना पड़ता था, और बहुत से लोगो को लाइन में खड़ा होना पड़ता है, तब ही जमिन का भू-लगान रसीद काटा जाता था।
ऑफलाइन भू-लगन कटवाने में आपका काफी समय का बर्बादी होता था। लेकिन अब झारखंड सरकार ने Jharbhoomi Portal के माध्यम से Online Lagan का Payment घर बैठे ही कर सकते है, इसके आलावे आप अपने जमीन का कितना लगान बाक़ी है, ये सब का जानकारी आप अपने मोबाइल के मध्यम से देख सकते है।
झारखंड भू लगान का ऑनलाइन पेमेंट कैसे देखे?
- दोस्तों झर भूमि पोर्टल के माध्यम से आप अपने जमीन का भू-लगान पेमेंट देखने के लिए आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे।
- आपको सबसे पहले झर भूमि पोर्टल का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। या तो आप यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पे क्लिक करके ओपन कर सकते है। https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/
- झर भूमि का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन लगान वाले ऑप्शंस पे क्लीक करना होगा।
- जैसे ही आप ऑनलाइन लगन वाले ऑप्शंस पे क्लिक केरेंगे उसके बाद आप अगले पेज पे जाने के बाढ़ बकाया देखे वाले ऑपेशंस पे क्लिक करे।
- अब सम सामने एक फॉर्म ओपन हो कर आ जाएगा, इस फॉर्म में सभी जानकारी को को भरे।
- सभी जानकरी को भरने के बाद आप कैप्च कोड को दर्ज करने के बाद। देखे वाले बटन पे क्लीक करे।
- अब आपके सामने बकाया लगन का जानकारी अपने स्क्रीन पर आ जाएगा।
पिछली भू- लगान भुगतान का बकाया कैसे देखे?
झर भूमि पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन पिछली भुगतान का बकाया देखने के लिए आप निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे:-
बकाया देखे वाले ऑपेशंस वाले ऑपेशंस पे क्लिक करने के बाद अपने सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी को भर दें जैसे:- जिला, आंचल, हल्का, मौजा इत्यादि सभी जानकरी को सेलेक्ट कर दे।
- सभी जानकरी को दर्ज करने के बाद आप कैप्च कोड को दर्ज करके। देखे वाले ऑपेशंस पे क्लीक करे।
Jharkhand Online Lagan Payment कैसे करे?
दोस्तों झारखण्ड का भू-लगान पेमेंट करने के लिए आप झर भूमि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंटे कर सकते है, इसके लिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा।
- Online Lagan View वाले ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आप अगले पेज में बकाया देखे वाले ऑप्शन पे क्लिक करे।
- बकाया देखे वाले ऑपेशंस पे आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें सभी ऑपेशंस को अपने अनुसार सेलेक्ट करे।
- फॉर्म में आपको अपना जिला, अंचल, हल्का और मौजा को सेलेक्ट करना है।
Note:- खाता नंबर से या तो प्लाट नंबर से खोजे, खोजने में आपको काफ़ी आसानी होगी, खता नंबर और प्लाट नंबर आपके पुराने रसीद पे मिल जाएगा।
- इसके बाद आप कैप्च कोड को फिल करे और खोजे वाले बटन पे क्लीक करे।
- इसके बाद आप अपने रैयत के नाम के आगे देखे वाले बटन पर क्लीक करे ।
- अब आप स्क्रॉल करके निचे आ जाये और बकाया देखे वाले बटन पे क्लीक करे।
- इसके बाद आप अपने जमीन का बकाया राशी को देख पाएंगे।अब आप निचे ऑनलाइन भुगतान करे वाले बटन पर क्लीक करके अपने भू-लगन का पेमेंट कर सकते है।
- अब आप आगले पेज पे I agree को टिक करे, इसके बाद आपके सामने एक मेनू ओपन होकर आ जाएगा, जिसमे आपका Dispositor और Transaction ID शो होगा इस लिख कर रख ले, इसके बाद आप ok वाले बटन पे क्लीक करे।
- इसके आप बाद गेस्ट वाले ऑप्शंस को सेलेक्ट करके निचे मोबाइल नंबर को डाले, और GET OTP वाले ऑप्शंस पे क्लिक करे।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, उस OTP को डाल करके वेरीफाई कर ले और proceed वाले बटन पे क्लीक करे।
- इसके बाद आपके सामने पेमेंट का आप्शन आ जाएगा जिसने आप अपना अमाउंट को दर्ज करके proceed टु पे वाले बटन पे क्लिक करे।
- इन सभी जगहों पे वेरीफाई होने के बाद आपका Jharkhand Online Lagan Payment हो जाएगा।
- भुगतान हो जाने के बाद आपको लगान पेमेंट डाउनलोड करने हेतु View वाले ऑप्शंस पे क्लिक क्लिक करना होगा।
झर भूमि लगान भुगतान का स्थिति कैसे देखे?
झर भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन भू- लगान भुगतान करने का सुविधा के अलावा, ऑनलाइन भुगतान का स्थिति देखने का भी सुविधा उपलब्ध है, जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके देख सकते है:-
- सबसे आप पहले झर भूमि का ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए
- https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/
- अब आप होम पेज पे “ऑनलाइन लगान” वाले क्पेशंस पे क्लिक करें.
- अब आप “भुगतान का स्थिति देखें (View Payment Status)” वाले ऑप्शंस ले क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नए पेज ओपन होकर आ जाएगा जिसने आपको अपना ट्रांजेक्शन आईडी दर्ज को दर्ज करे और वेरीफाई वाले बटन पर क्लिक करे।
- अब आप आपके झारखण्ड ऑनलाइन भू-लगान पेमेंट का स्टेटस आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे आप प्रिंट करके रख ले या तो सेव कर ले ।
Read More:
FAQs
झारखंड में भू-लगन का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
झारखंड में भू-लगन ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आप सबसे पहले झर भूमि का ऑफफईकिकल वेबसाईट पे jharhand.gov.in जाए और वह पे ऑनलाइन लगान भुगतान वाले Opations पे क्लिक करे, आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा सभी को अपने आँसुशर सेलेक्ट करे। ओर भू-लगान की पेमेंट करके रसीद का प्रिंट आउट ले ले।
ऑनलाइन रसीद कैसे कटे झारखंड?
झारखण्ड में ऑनलाइन रसीद काटने के लिए सबसे पहले आपको झरभूमि का ऑफिसियल वेबसाईट पे जाना होगा। झर भूमि इसके बाद आपको ऑनलाइन लगान भुगतान करें वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा सभी को सेलेक्ट करे ओर पेमेंट करके अपना रसीद को ऑनलाइन कटे।
झारखण्ड मे बकाया लगान कैसे देखे?
बकाया लगन अनलाइन देखने के लिए आपको झरभूमि का ऑफिसियल वेबसाईट पे जाना होगा, झर भूमि। उसके बढ़ आपको ऑनलाइन लगान वाले आप्शन पर क्लीक करना होगा। इसके बाद आप अगले पेज में बकाया देखे वाले आप्शन पर क्लीक करे, जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा उसमे आप अपने सभी डेटिलस को सेलक्त करे और अपने भूमि का बकाया लगान को देखे।
झारखंड में खतियान नंबर का जाँच कैसे करें?
झारखण्ड मे खतियान नंबर को जचने के सबसे पहले झर भूमि का web पोर्टल पे जाना होगा,
बाएँ ओर मेन्यू बार में से ‘खाता एवं रजिस्टर-II देखें’ पे क्लिक करें, अब आप खतियान को सेलेक्ट कर और ज़िले, हल्का, भूमि के प्रकार और खाता संख्या को सेलेक्ट करे, इसके बाद आप ‘खतियान’ बटन पे क्लिक करके झारखंड का खतियान नंबर को जाँच कर सकते है।
झारखण्ड भू-लगान पेमेंट का स्टेटस कैसे देखे?
झर भूमि पेमेंट का स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको झरभूमि का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद ऑनलाइन लगान वाले Opations पे क्लिक करे, उसके बाद आप भू-लगान स्थिति जाने वाले Options पे क्लिक करे ओर Transactions Id डाले और वेरीफाई करके आप भू-लगान स्थिति को देख सकते है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख मे हमने जाना की झारखण्ड भू-लगान का पेमेंट ऑनलाइन कैसे करे। दोस्तों अगर आप इस लेख को आखरी तक पढे हो तो आपको झारखण्ड भू-लगान का पेमेंट ऑनलाइन करने मे कोई भी परेशानी नहीं होगा। फिर भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट करके अपने सवाल को पूछ सकते है आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा । यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।
इस लेख को आखरी तक पढ़ने के लिए थैंक्स।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment